Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक बड़े रोलआउट की जानकारी मिली है. प्लेटफॉर्म ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया है. इससे पहले यह सिर्फ Blue Subscriber तक सीमित थी. यह फीचर्स Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है. यूजर्स X App की मदद से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.