
01:39 PM, 26-Oct-2023
ENG vs SL Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
01:34 PM, 26-Oct-2023
ENG vs SL Live Score: इंग्लैंड ने किए तीन बदलाव
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टीम में तीन बदलाव की जानकारी दी। चोटिल रीस टॉप्ली के अलावा हैरी ब्रूक और गस एटिंकसन मैच में नहीं खेल रहे हैं। क्रिस वोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज और लहिरू कुमारा की वापसी हुई है।
01:10 PM, 26-Oct-2023
ENG vs SL Live Score: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप के 25वें मैच में गत विजेता इंग्लैंड के सामने श्रीलंका की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार-चार मैच खेले हैं। दोनों को ही एक-एक जीत मिली है।