एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News of 11th March 2024: सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान और इमरान हाशमी स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।
फिल्म का ट्रेलर और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के कई पोस्टर्स के साथ मेकर्स ने हाल ही में इमरान हाशमी का पहला लुक भी रिवील कर दिया है, जिसमें वह बिल्कुल अलग किरदार में दिख रहे हैं।
इसके अलावा तेलुगु फिल्म निर्देशक सूर्य किरण ने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोरंजन की दुनिया में शाम को और क्या कुछ खास हुआ, यहां पर पढ़ें इवनिंग की बड़ी न्यूज-
एकदम अलग है इमरान हाशमी का ये अंदाज
सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले ही इस का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ इमरान हाशमी भी स्पेशल कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में उनका पहला पोस्टर सामने आ गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
तेलुगु निर्देशक सूर्य किरण का हुआ निधन
तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक सूर्य किरण का निधन हो गया है। महज 48 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। डायरेक्टर के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की फैला हुआ है। निर्देशक ने सोमवार 11 मार्च को अपने चेन्नई स्थित घर में अंतिम सांस ली। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
अल्लू अर्जुन के फैंस ने एक शख्स को बुरी तरह पीटा
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों ने एक शख्स को बेहद ही बेरहमी से पीटा। इस वीडियो के वायरल होते ही बेंगलुरु पुलिस हरकत में आ गयी है और उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
अस्पताल में भर्ती हैं सिद्धू मूसेवाला की मां
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। वहीं, अब उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी सामने आई है। उनके घर में किसी भी समय किलकारी गूंज सकती है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
यहां पर एन्जॉय कर सकते हैं आप ऑस्कर विनिंग फिल्में
एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक हैं। इस बार ऑस्कर में ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स जैसी कई फिल्मों का जलवा देखने को मिला। किसी फिल्म ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए, तो किसी को 4 मिले। ऐसे में चलिए जानते हैं इन ऑस्कर विजेता फिल्मों को कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…