एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 08 February 2024: विद्युत जामवाल को हिंदी सिनेमा की एक्शन किंग माना जाता है। आने वाले समय में एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने शानदार एक्शन की छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी अगली फिल्म क्रैक का कमाल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा फैंस के लंबे इंतजार के बाद सालार के हिंदी ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें…
‘सालार’ की हिंदी ओटीटी रिलीज का एलान
बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म सालार के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक सालार ने अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ इतना ही नहीं बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म छाई हुई है। इस बीच ओटीटी पर अपना दबदबा और अधिक कायम करने के लिए मेकर्स की तरफ से सालार पार्ट-1 सीजफायर की हिंदी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मूवी को कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। ये कपल का पहला बच्चा है, जिसे लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड हैं। शुक्रवार को अली फजल और ऋचा चड्ढा ने आधिकारिक तौर पर एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर की है। दोनों ने साल 2022 में शादी की थी। वहीं अब जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
‘क्रैक’ का टीजर आउट
विद्युत जामवाल को हिंदी सिनेमा की एक्शन किंग माना जाता है। फिल्मों में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस को लेकर विद्युत काफी जाने जाते हैं। आने वाले समय में एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने शानदार एक्शन की छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी अगली फिल्म क्रैक का कमाल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर यकीनन तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। आइए एक नजर क्रैक के इस ट्रेलर पर डालते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
जारी हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बीटीएस वीडियो
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ खबरों में बनी हुई है। फिल्म कुछ हफ्तों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी रिलीज के लिए कमर कस चुके हैं। इस बीच फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया, जिसे देख फैंस के तोते उड़ने वाले हैं।’बड़े मियां छोटे मियां’ में फुल ऑन एक्शन फिल्म होने वाली है। मूवी में एक-एक एक्शन सीन रियल होने वाला है, जिसका दावा मेकर्स ने फिल्म के बीटीएस वीडियो में किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
बॉक्स ऑफिस पर हुई ‘फाइटर’ की सिट्टी पिट्टी गुम
ऋतिक रोशन ने लंबे वक्त बाद फाइटर के साथ थिएटर्स में वापसी की। ह फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी। ऋतिक का एक्शन अवतार और शानदार एक्टिंग देखने के लिए उनके फैंस बेकरार थे, लेकिन रिलीज के बाद फाइटर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बिजनेस के मामले में फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है। अब ये स्थिति थोड़ी और खराब होने वाली है, क्योंकि मुकाबले में शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थिएटर्स में आ गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…