Entrepreneurial Innovations: पश्चिमी यूपी में एडवांस टेक्नोलॉजी से बन रहा है गुड़, के.पी सिंह ने बनाया देश का पहला प्रदूषण मुक्त गुड़ प्लांट


के पी सिंह का गुड़ भी अपने प्राकृतिक काले रंग और बेहतर स्वाद से अलग है. इस गुड़ में ऊपर से कोई भी चीज नहीं डाली गई है. पारंपरिक कोल्हू से अलग, जिसमें उबालने की प्रक्रिया के दौरान मसाला और चीनी मिलाई जाती है. यही वजह है कि इस गुड़ का रंग और स्वाद एकदम हटकर है. ये प्रीमियम गुड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *