
एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रधान की कार को रुकवाकर हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिए। प्रधान ने तीन के खिलाफ हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव सिरांव निवासी प्रधान प्रवीन कुमार ने गांव के ही अजनवीर और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसमें उन्हाेंने पुलिस को बताया कि बीते 23 नवंबर की सुबह कार से एटा शहर में रह रहे बच्चों को दूध देने के लिए जा रहे थे। गाड़ी सिरांव रोड से मारहरा मार्ग पर पहुंची तभी अजनवीर ने साथियों के साथ उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसकी वजह से कार के शीशे टूट गए और रोकनी पड़ी। इसके बाद आरोपियों ने मुझे कार से उतार लिया और गाली-गलौज कर बुरी तरह से पिटाई की। जाते समय पुलिस में कार्रवाई नहीं करने और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
आरोप है कि हमलावर पहले भी वारदात कर चुके हैं। अजनवीर गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। इसकी वजह से परिजन सहित मैं दहशत में हूं। थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।