
चकरनगर (इटावा)। सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहंसपुरा गांव के पास चौरेला मार्ग पर गड्ढों की वजह से एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कार सवार परिवार मध्य प्रदेश से औरैया चौथी लेकर आ रहे थे।
मध्य प्रदेश के फूप थाना क्षेत्र के नाहरा भदाकुर गांव निवासी दीपू प्रजापति अपने कुछ रिशतेदार के साथ कार से नवविवाहित बहन की औरैया के असुलिया गांव से चौथी लेने आ रहे थे। गुरुवार दोपहर चंद्रहंसपुरा गांव के पास फूप चौरेला मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। कार के खड्ड में गिरने से उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल दीपू प्रजापति (35) पुत्र बलवीर सिंह, उनकी पत्नी चांदनी (32), अतुल प्रजापति (22) पुत्र रामलखन निवासी बढ़कोली मेहगांव, कौशल्या देवी (60) पत्नी राम अवध, सोनकली पति रामशंकर, धर्मेंद्र (32) पुत्र रामअवध, कार्तिक पुत्र धर्मेंद्र निवासी बंसरी थाना बिठौली को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क किनारे गड्ढे बने हादसे का कारण
फूप चौरेला मार्ग पर सड़क किनारे गहरे गहरे गड्ढे हादसे का कारण बन रहे हैं। बरसात के बाद भी मिट्टी नहीं भरी गई, जिससे वाहन पलट जाते हैं। दूसरी तरफ नल जल योजना के तहत खोदी गईं सड़कें भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं।