Etawah News: एक्सप्रेसवे पर ट्रक में कार घुसने से बालक की मौत, छह घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Mon, 04 Dec 2023 11:11 PM IST

सैफई (इटावा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। हादसे में कार सवार एक बालक की मौत हो गई। जबकि छह अन्य कार सवार घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कार सवार प्रतापगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर नोएडा जा रहे थे।

बहराइच जिले के देहात कोतवाली गोकुलपुर निवासी संदीप सिंह (32) पुत्र शिवपाल सिंह नोएडा में परिवार के साथ रहकर वहां प्राइवेट नौकरी करते हैं। 26 नवंबर को प्रतापगढ़ भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे। रविवार रात पत्नी सुनीता सिंह (30), बेटे सौभाग्य (09) बेटी श्रद्धा (07) के साथ दोस्त साहिल (23) पुत्र दशरथ सिंह निवासी खोड़ा कॉलोनी जिला गाजियाबाद की कार से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में एक और मित्र विकास (24) पुत्र मुन्नालाल निवासी लक्ष्मणपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, सुजल (17) पुत्र सोनू कुमार निवासी सनमपुर बादली पुरानी दिल्ली भी बैठ गए।

सोमवार सुबह करीब चार बजे सैफई थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माहोटी गांव के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुस गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने संदीप के पुत्र सौभाग्य को मृत घोषित कर दिया। सौभाग्य अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उससे छोटी एक बहन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *