
भरथना। दिन दहाड़े सरे बाजार सड़क किनारे सेवानिवृत सूबेदार की कार का शीशा तोड़कर बदमाश सीट पर रखा 10 हजार रुपये व जरूरी प्रपत्र से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जनपद औरैया के कुदरकोट निवासी सेवानिवृत सूबेदार मान सिंह यादव ने बताया कि वह पत्नी राजेंद्री देवी आदि के साथ बीमार नातिन साक्षी को कार में बैठाकर भरथना दवा लेने गए थे। आजाद रोड पर किनारे कार खड़ी व लॉक कर नातिन व परिजनों के साथ निजी अस्पताल चले गए, कुछ देर बाद वापस आने पर कार की एक तरफ पीछे का शीशा टूटा व अंदर सीट पर रखा बैग गायब देखकर दंग रह गए। बड़े बैग के अंदर रखे छोटे बैग में 10 हजार रुपये के अलावा एसबीआई, केनरा व यूपी बैंक बड़ोदा की नौ पासबुक व बंदूक का लाइसेंस रखा था। जिसे बदमाश चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से जानकारी जुटा कर फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक युवक कार के शीशा के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।