संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 04 Oct 2023 12:19 AM IST
इटावा। दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे युवकों की तेज रफ्तार कार बगल में चल रही कार से टकराकर पलट गई। हादसे में कार से उछलकर गिरे व्यवसायी के बेटे की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौगुर्जी निवासी मुकुल तिवारी (21) सोमवार शाम को अपने दोस्तों के साथ कार से दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने मलाजनी के पास ढाबे जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार एक्सयूवी कार बलग में चल रही दूसरे दोस्तों की कार से टकराकर अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में मुकुल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोस्त तीसरी कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो शव को देखकर कोहराम मच गया। उधर, हादसा होने के बाद कार के सड़क पर पड़ी होने के बाद जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कार को हटवाकर रास्ता खाली कराया। करीब एक घंटे के बाद यातायात शुरू हो सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार कार बगल में चल रही दोस्त की कार से टकराकर ही पलट गई है। हादसे में एक युवक की मौत हुई है। सभी युवाओं से आग्रह है कि कार की रफ्तार धीमी रखें। याद रखें कि आपके घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है।
शहर के बड़े व्यवसायी हैं मुकुल के पिता
पिता नीरज तिवारी का मुकुल बड़ा बेटा था। वह पिता जी के इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यवसाय में हाथ बंटाता था। नीरज ने कुछ साल पहले चंडीगढ़ से बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी। वह व्यवहार कुशल था। बताते हैं कि हादसे में पलटी कार एक भाजपा नेता की है। उनका बेटा ही कार चला रहा था। हादसे में वह मामूली रूप से घायल भी हुआ है।