संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:28 AM IST
फॉलोअप:::::
परिसर में कार खड़ी करने से रोकने पर दी थी आरोपी ने धमकी
क्रासर
– छह नवंबर को डेढ़ वषीZय मासूम की कार से कुचलकर हो चुकी है मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
भरथना। कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में डेढ़ वषीZय मासूम की कार से कुचलकर दर्दनाक घटना में पीड़ित मां ने थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि आरोपी शिक्षक को स्कूल परिसर में गाड़ी खड़े करने से रोका था तो उसने देख लेने की धमकी दी थी।
तहरीर में शिक्षिका कंचन ने बताया कि वह सहजपुर गांव स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। विद्यालय में तैनात आरोपी शिक्षक दबंग किस्म का है। इसी कारण वह विद्यायल प्रांगण में अपनी कार खड़ी करता था। विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ हादसे की आशंका को लेकर उसे कई बार कार खड़ी करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। उल्टा मुझसे कहा कि तुम अपने बच्चे को लेकर विद्यायल क्यों आती हो, ज्यादा सवाल-जबाव करोगी तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। छह नबंवर को घटना वाले दिन सुबह आरोपी को परिसर में कार खड़ी करने से रोका तो उसने देख लेने की धमकी दी। उसी दिन दोपहर दो बजे करीब जब मैं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पेपर बना रही थी और परिसर में बरामदे के पास छोटी सी चारपाई (खटोला) पर 14 माह का बेटा अथर्व सो रहा था। उसी दौरान मेरे रोकने के बाबजूद आरोपी ने रंजिशन मेरे पुत्र पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे पुत्र अथर्व की मौके पर मौत हो गई। आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक से पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाने से गिड़गिड़ाई, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। चीखने चिल्लाने के आवाज पर अन्य स्टाफ व ग्रामीणों के आने पर उसने पुत्र के साथ मुझे कार में बैठा लिया। रास्ते में आरोपी ने कार्रवाई करने पर परिणाम अच्छा नहीं होने की बात कहकर धमकाते हुए बीच रास्ते में छोड़ कर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीखक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।