Etawah News: लीड रूट तय, फिर भी मनमाने रूटों पर दौड़ रहे हैं ऑटो, ई रिक्शा


फोटो 28::::सराय शेख तिकोनिया के पास बीच सड़क से सवारियां भरता ई-रिक्शा चालक। संवाद

फोटो 29::::नौरंगाबाद चौराहे पर सवारी उतारता ई-रिक्शा। संवाद

– एडीएम के सात दिन का समय देने के बावजूद व्यवस्था नहीं हो सकी सुचारू

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए परिवहन विभाग की ओर से चार माह पहले बनाया गया रूट प्लान अभी भी लागू नहीं हो सका है। एडीएम की बैठक में सात दिन के अंदर रूट व्यवस्था लागू करने के आदेश के बावजूद शनिवार को मनमाने रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा दौड़ते रहे। जगह-जगह मनचाही जगहों से सवारियां भरकर ऑटो और ई-रिक्शे जाम का कारण बने रहे।

परिवहन विभाग की ओर से शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्टैंडों के स्थान चिह्नित कर ऑटो-ईरिक्शा का रूट तय किया गया था। चार माह बीतने के बावजूद यह लचर व्यवस्थाओं के बावजूद लागू नहीं हो सका। इसके बाद आठ अगस्त को भी एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने यातायात व्यवस्था से जुड़ी बैठक की। इसमें व्यापारियों और ऑटो संचालकों को भी शामिल किया।

तब परिवहन विभाग की ओर से बनाए गए रूटों पर वाहन चलाने और वाहन पर रूट संख्या एक सप्ताह में अंकित कराने के आदेश दिए थे। सात दिन बीतने के बावजूद शनिवार को भी शहर में जहां तहां मनचाहे रूटों पर वाहन दौड़ाते नजर आए। वहीं, मालगोदाम रोड, स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल और सभी प्रमुख चौराहों पर बीच बाजार वाहन खड़ा करके सवारियां भरते रहे। ऐसे में दिन में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही।

————-

यह है रूट प्लान और रूट का कोड::::

1. अंबेडकर तिराहा से संचालित ऑटो का रूट

– अंबेडकर तिराहा से बस स्टैंड तिराहा – (1102)

– अंबेडकर तिराहा से चौधरी पेट्रोल पंप- (1103)

– आंबेडकर तिराहा से टिक्सी मंदिर-(शास्त्री चौराहा-माल गोदाम रोड बस स्टैंड तिराहा राजा गंज)

(1104)

– आंबेडकर तिराहा से पक्का बाग- ( माल गोदाम रोड बस स्टैंड तिराहा पक्का बाग) – (1105)

– आंबेडकर तिराहा से माल गोदाम रोड- भरथना चौराहा- विजय नगर चौराहा- रामनगर फाटक- अंबेडकर तिराहा – (1106)

– आंबेडकर तिराहा से भरथना चौराहा- नई मण्डी दतावली – (1107)

– आंबेडकर तिराहा से शास्त्री चौराहा ईदगाह बलदेव चौराहा पक्का तालाब चौराहा पूरबिया टोला कोतवाली चौराहा- (1108)

– आंबेडकर तिराहा से शास्त्री चौराहा बलदेव सिंह चौराहा- नौरंगाबाद चौराहा- शास्त्री चौराहा- अंबेडकर चौराहा- (1109)

2. बस स्टैंड राहा से संचालित ऑटो रूट –

– बस स्टैंड तिराहा से आंबेडकर तिराहा – (1201)

– बस स्टैंड तिराहा से चौधरी पेट्रोल पंप – (1203)

– बस स्टैंड तिराहा से टिक्सी मंदिर तिराहा – (1204)

– बस स्टैंड तिराहा से पक्का बाग तिराहा – (1205)

3. चौधरी पेट्रोल पंप ( माल गोदाम रोड) से संचालित ऑटो का रूट

– चौधरी पेट्रोल पंप (माल गोदाम रोड) से सैफई – (1306)

– चौधरी पेट्रोल पंप (माल गोदाम रोड) से जसवंतनगर- (1307)

– चौधरी पेट्रोल पंप (माल गोदाम रोड) से बसरेहर – (1308)

– चौधरी पेट्रोल पंप ( माल गोदाम रोड) से भरथना – (1309)

– चौधरी पेट्रोल पंप ( माल गोदाम रोड) से बकेवर – (1310)

4. टिक्सी मंदिर तिराहा से संचालित ऑटो का रूट

– टिक्सी मंदिर तिराहा से उदी – (1412)

– टिक्सी मंदिर तिराहा से कचौरा – (1413)

– टिक्सी मंदिर तिराहा से रेलवे स्टेशन – (1414)

5. पक्का बाग तिराहा से संचालित ऑटो का रूट

– पक्का बाग तिराहा से इकदिल – (1514)

————

वर्जन

कुछ ऑटो और ई-रिक्शा पर कोड अंकित होने के लिए रह गया है। सभी को हिदायत दी गई है। सोमवार से रूट फॉलो न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -बृजेश यादव, एआरटीओ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *