Mark Zuckerberg Jiu Jitsu: मार्क जकरबर्ग को बहुत से लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स बनाने के लिए जानते हैं. क्या आप ये जानते हैं कि मार्क जकरबर्ग को फाइटिंग का भी बहुत शौक है. उनके इस शौक से Meta को डर सता रहा है. डर है किसी रोज मार्क जकरबर्ग के बुरी तरह से घायल हो जाने का है. इस डर के बारे में कंपनी ने अपनी ऐनुअल रिपोर्ट में इन्वेस्टर्स को बताया है.