नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। भारत-पाक मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई फर्जी और भ्रामक खबरों को वायरल किया जा रहा है। इस कड़ी में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तान टीम की जर्सी पहने एक आदमी को एक अन्य व्यक्ति मार रहा है। वीडियो में कई लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को इस तरह से शेयर कर रहे हैं, जैसे यह वीडियो हाल में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान का है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो साल 2022 का है। जब एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जीत के बाद दर्शक स्टेडियम में ही भिड़ गए थे। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हालिया भारत-पाक मैच का बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने गूगल इमेज का इस्तेमाल किया। हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया। दैनिक जागरण इंग्लिश की वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 8 सितंबर 2022 को पब्लिश खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। खबर के अनुसार, “एशिया कप के रोमांचक सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इसके बाद अफगान प्रशंसक अपनी टीम की हार को पचा नहीं पाए और उन्होंने पाकिस्तान के प्रशंसकों पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया और शारजाह स्टेडियम में भी तोड़फोड़ की।”
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।
https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-viral-video-of-cricket-fan-fight-not-from-india-pakistan-icc-world-cup-match-2023/