Faridabad News: ऑटो मोबाइल कंपनी को लगाया 53 लाख का चूना


अमर उजाला ब्यूरो

फरीदाबाद। शहर की एक नामी आटोमोबाइल कंपनी में फर्जी तरीके से बिल व बाउचर बनाकर 53,22,178 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने फर्जी कागजात और साइन के जरिए धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।

मथुरा रोड स्थित कंपनी के एचआर मैनेजर हरीश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि औरंगाबाद निवासी दीपक विनय यादव कंपनी में पीस रेट ठेकेदार था। आरोपी ने धोखाधड़ी के इरादे से पीस रेट के आधार पर निर्मित सामग्री प्राप्त करने के लिए कंपनी के साथ एक समझौता किया। जिन विभिन्न तिथियों पर ऐसा समझौता दर्ज किया गया था। दीपक विनय यादव एक ठेकेदार होने के नाते अनुबंध के आधार पर उसके द्वारा निर्मित सामानों के लिए चालान/बिल जारी करता था। उक्त चालान को कंपनी के उत्पादन विभाग में जमा किया जाता था, ताकि मात्रा की जांच की जा सके। आरोप हैं कि आरोपी कई बिल फर्जी तरीके से जारी कर कंपनी से लाखों रुपये ले लिया। बीच में कंपनी को कुछ बिलों पर शक होने पर जांच कराई तो मामले को खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *