Faridabad News: ओवरटेक करने पर भड़का थार चालक, कार सवार के घर जाकर मचाया कोहराम


संवाद न्यूज एजेंसी

फरीदाबाद। गाड़ी चलाते समय कार के ओवर टेक करने पर एक थार जीप चालक इस कदर भड़क गया कि कार चालक से बीच रोड पर ही झगड़ा करने लगा। विवाद से बचने के लिए कार चालक ने मौके से निकलना ही बेहतर समझा, लेकिन थार चालक पीड़ित का पीछा करते हुए उसके घर तक जा पहुंचा। आरोपी ने कार चालक के घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया और जीप से टक्कर मारकर उसके घर के गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। सेंट्रल थाना पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है।

सेक्टर-15ए निवासी दिवाकर भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 12 अक्तूबर को वह सेक्टर-46 में रह रहे एक जानकार से मिलने गया था। रात करीब एक बजे कार से वापस घर की तरफ लौटते समय ओल्ड फरीदाबाद में वह आगे चल रही थार जीप को ओवरटेक कर उससे आगे निकल गया। इतनी सी बात पर थार चालक नाराज हो गया और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 10-15 मिनट में दिवाकर अपने घर पहुंच गया और कार घर के बाहर ही खड़ी कर दी। आरोप है पीछा करते हुए दो मिनट बाद ही थार जीप चालक भी घर के बाहर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए दिवाकर को घर से बाहर आने के लिए कहता रहा। झगड़े से बचने के लिए दिवाकर घर से बाहर ही नहीं निकला। इस पर आरोपी ने अपनी थार से उसकी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने जीप की टक्कर से घर के दरवाजे को भी तोड़ दिया। जाते समय आरोपी ने चिल्ला कर दिवाकर को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर सेंट्रल थाना ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *