
पीड़ित के अनुसार एक नंबर पर चल रही थीं दो गाड़ियां
पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। एक युवक की कार घर पर खड़ी थी और मेरठ टोल पर टैक्स कट गया। इसके बाद कार मलिक दूसरी कार की तलाश की और पकड़ लिया। एक नंबर पर दो कारें चल रही थीं। कार मालिक ने फर्जी गाड़ी को पकड़ कर थाने में दे दिया। थाना सेक्टर 8 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ही है।
लाल कोठी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके पास ईको कार है। कार को करीब 10 माह पहले गुलशन मित्तल से खरीदी थी। खरीदने के बाद कार को पत्नी प्रियंका देवी के नाम पर करा लिया। आठ महीने पहले उनके खाते से मेरठ टोल से टैक्स कट गया। जबकि, उनकी गाड़ी घर पर थी। इसको लेकर उन्होंने टोल कर्मचारियों से फोन पर बात की। जिस पर उन्होंने बताया कि इस नंबर की गाड़ी उनके टोल से गुजरी है। जिसके बाद उनको शक हुआ कि उनकी गाड़ी के नंबर पर दूसरी गाड़ी चल रही है। अगस्त में उन्होंने सेक्टर 3 चौकी मंदिर के पास उनकी गाड़ी के नंबर वाली दूसरी गाड़ी खड़ी मिली। उस गाड़ी के ऊपर जो फास्ट टैग चेक किया तो किसी ब्रिज कौशिक के नाम पर था। जांच के बाद थाना सेक्टर 8 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।