Faridabad News: की-प्रोग्राम डिवाइस से लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


फोटो

क्राइम ब्रांच ने गिरोह के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूट्यूब से जानकारी लेकर एमए पास देता था कारनामे को अंजाम

संवाद न्यूज एजेंसी

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने की-प्रोग्राम डिवाइस का उपयोग कर फॉरच्यूनर, क्रेटा और ब्रेजा जैसी लग्जरी कारों को उड़ाने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यूट्यूब की मदद से लग्जरी गाड़ियों की दूसरी चाबी बनाना सीखा और गिरोह बना डाला। आरोपियों में एक युवक ने एमए तक की पढ़ाई की है और सभी अलग-अलग जगह पर नौकरी भी करते हैं। उनके कब्जे से दो फॉरच्यूनर, एक क्रेटा, एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है।

आरोपियों की पहचान जीवन नगर निवासी इमरान (26), उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित गांव मोडी कलां निवासी साहिल (21), यूपी के जिला मथुरा के गोवर्धन निवासी मुन्ना (26), दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी सुनील (24) के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी इमरान तथा मुन्ना ने यूट्यूब से गाड़ी की नई चाबी बनाने का तरीका सीखा था। आरोपी ‘की प्रोग्राम डिवाइस’ का उपयोग करके गाड़ी की नई चाबी बनाते और कार चालू कर फरार हो जाते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी किराये की एक गाड़ी पूरे दिन के लिए बुक करते थे और उसे लेकर निकल जाते। जिस कार को चोरी करना होता था, उसके पास ले जाकर किराये की खड़ी कर देते थे। चोरी करने के लिए आरोपी पेचकस से गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर ‘की प्रोग्राम डिवाइस’ की सहायता से नई चाबी तैयार करते और गाड़ी लेकर फरार हो जाते। चोरी की गई गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसे से अन्य गाड़ियों की चोरी करने में लग जाते।

अलग-अलग जगह काम करते हैं सभी आरोपी

एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी मुन्ना एमए पास है और अमेजॉन कंपनी में नौकरी करता है। आरोपी साहिल 12वीं तक पढ़ने के बाद दिल्ली के बटला हाउस में कपड़े बेचता है। इमरान ने 10वीं तक पढ़ाई की है, फिलहाल ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। आरोपी सुनील 8वीं तक पढ़ा है और सैलून में बाल काटने का काम करता है। क्राइम ब्रांच एनआईटी से एसआई सुरेश, हवलदार जवाहर, सिपाही अंकित, हरपाल, संदीप प्रभु तथा नरेश ने 1 नवंबर को आरोपी साहिल को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर कब्जे से फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की। आरोपी ने बताया कि उसने इसे थाना कोतवाली इलाके से चोरी किया था। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इसके बाद आरोपी इमरान को जीवन नगर, सुनील को भारत कॉलोनी तथा मुन्ना को गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया गया।

तीन माह पहले ही जेल से रिहा हुआ था मुन्ना

आरोपियों द्वारा पूर्व में चोरी की कई वारदातों के बारे में पुलिस को पता लगा। आरोपी मुन्ना करीब 3 महीने पहले जेल से रिहा हुआ है, उसके खिलाफ वाहन चोरी के 2 केस गाजियाबाद, 2 नासिक तथा 1 मथुरा में दर्ज है। आरोपियों का एक साथी गणेश उर्फ गणपति फरार चल रहा है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *