Faridabad News: दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर फंदे पर लटकाया


– छह माह पहले ही हुई थी शादी, सोमवार को ही लौटी थी ससुराल

– कार नहीं लाने पर दी थी जान से मारने की धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी

पलवल। दहेज में कार नहीं मिलने पर शादी के छह माह बाद ही विवाहिता की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। विवाहिता रक्षाबंधन के बाद सोमवार को ही ससुराल लौटी थी। ससुराल वालों ने कार नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव के अनुसार यूपी के जिला मथुरा स्थित गांव फालेन निवासी वासुदेव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी राधिका की शादी बीती 22 फरवरी को गांव रायदासका निवासी राकेश के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही राधिका का पति राकेश, जेठ देवेंद्र, जेठानी सोनम, देवर मोनू व ससुर जीवन, दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर राधिका के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया गया। रक्षाबंधन पर जब उसकी बेटी मायके पहुंची तो उसने बताया कि आरोपियों ने कार नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी है। उसने ससुराल वालों को समझाया कि वह गरीब आदमी है गाड़ी नहीं दे सकता, लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए। 11 सितंबर को देर शाम करीब छह बजे उसके पास राधिका के ससुर जीवन का फोन आया कि राकेश, सोनम व राधिका का झगड़ा हो रहा है। उसके करीब 20 मिनट बाद ही राकेश का फोन आया कि अपनी लड़की का मुंह देखना है तो रायदासका आ जाओ। वह अपनी पत्नी के साथ तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने बताया कि राधिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज में कार न मिलने पर राधिका की गला दबाकर हत्या कर दी और फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *