अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। बड़खल एंक्लेव में बदमाश ने लोहे की पाइप मारकर एक कार का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बड़खल इंक्लेव निवासी अहसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अक्तूबर को शहजाद नामक युवक ने उसके घर पर पथराव किया था। उन्होंने इसका विरोध किया। काफी कहासुनी होने के बाद आरोपी लौट गया। 30 अक्तूबर की सुबह करीब आठ बजे शहजाद अपनी कार से फिर आया। आरोपी ने लोहे के पाइप से उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
—
चोरी छिपे बेच रहा था पटाखे, पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद। नंगला एन्क्लेव पार्ट एक स्थित सरपंच चौक पर दुकान में चोरी छिपे पटाखे बेचना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सोहन अपने घर के सामने टीन के नीचे प्लास्टिक के बोरों में पटाखे रखकर बेच रहा है और तुरंत कार्रवाई की जाए। इस जानकारी पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को साथ लेकर मौके पर जाने लगी। वह व्यक्ति पुलिस को कुछ ही दूरी से हाथ से इशारा करके भाग गया, जबकि पुलिस ने टीन के नीचे से सोहन लाल को बोरों के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। सभी बोरों में अलग-अलग प्रकार के बम, पटाखे व आतिशबाजी मिली। आरोपी पर पटाखे बेचने का लाइसेंस भी नहीं मिला। सभी पटाखों का वजन 80 किलो बरादम किए गए हैं। संवाद