स्मार्ट क्रिकेट अकादमी 10 विकेट से जीती
फरीदाबाद। पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट मैदान पर चल रहे अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को स्मार्ट क्रिकेट अकादमी ने अराध्या क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हरा दिया। आदित्य मैन ऑफ द मैच रहे। अराध्या क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। विनय वर्मा ने 55 रन बनाए। स्मार्ट क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य ने पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्ट क्रिकेट अकादमी की टीम ने बगैर किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। ध्रुव शर्मा ने 81 व सम्राट सिंह ने 62 रन बनाए। संवाद
—