संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखाबाद। फास्ट फूड की दुकान पर विवाद के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर सादा वर्दी में पहुंचे सिपाही से भी आरोपी उलझ गया। इस पर कई पुलिस कर्मी चौकी पर पकड़कर ले गए। उसकी जमकर धुनाई की। आरोपी के काफी चोटें आईं। पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची, तो वह चौकी प्रभारी के सामने गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
शहर के मोहल्ला दिलावर जंग निवासी अमन सक्सेना आवास विकास चौकी के पास फुटपाथ पर कब्जा कर फास्ट फूड की दुकान चला रहे हैं। शुक्रवार रात कमालगंज के आजादनगर निवासी शशिभूषण नारायण का दुकान के कारीगर से विवाद हो गया। कारीगर सचिन मिश्रा और शशिभूषण में मारपीट होने लगी।
शशिभूषण ने काउंटर पर तोड़फोड़ कर दी। इस पर अन्य दुकानदारों के सहयोग से आरोपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मारपीट की सूचना पर चौकी से सादा वर्दी में एक सिपाही पहुंचा। आरोपी ने उससे अभद्रता कर दी। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी स्वदेश समेत कई सिपाही पहुंच गए। शशिभूषण को पकड़कर चौकी में जमकर पीटा। घायल अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में करीब एक घंटे तक आरोपी पुलिस कर्मियों से गिड़गिड़ाता रहा। उसने बताया कि पुलिस ने पहले चौकी में पीटा, इसके बाद मिशन अस्पताल के अंदर सुनसान स्थान पर बेल्टों से पीटा गया। पुलिस ने अमन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शशिभूषण का एक बेटा खत्म हो गया था। तब से मानसिक कमजोर हो गया है। उसे किसी की तेज आवाज की बात खराब लगती है।