शमसाबाद। बासी खाना खाने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी आने पर बेहोश हुए बच्चों को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार किया गया।
क्षेत्र के गांव सरपारपुर नगरिया निवासी अजीत कुमार की तीन बेटियां नंदिनी (8), वंदना (7) व चांदनी (3) ने गुरुवार रात बनी आलू की सब्जी शुक्रवार सुबह खा ली। इससे तीनों बेटियों को उल्टियां आने से हालत बिगड़ गई। यह देख दादी मौर्यश्री व बाबा मलखान बच्चियों को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉ.अनुनय कुटार ने बच्चियों को भर्ती कर उपचार किया। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ। डॉक्टर ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।