Farrukhabad News: भाकियू जिलाध्यक्ष ने साथियों के साथ होमगार्ड पर कार चढ़ाने का किया प्रयास


जहानगंज (फर्रुखाबाद)। गणेश विसर्जन यात्रा से कारों से वापस जा रहे भाकियू जिलाध्यक्ष व उनके साथियों ने दरोगा व होमगार्ड से अभद्रता कर दी। होमगार्ड पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। वहां पहुंची फोर्स जिलाध्यक्ष सहित पांचों को पकड़कर थाने ले आई। वहीं, भाकियू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया। जानकारी पर सीओ मोहम्मदाबाद थाने में पहुंच गए।

जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के एक मोहल्ला निवासी भारतीय किसान यूनियन के एक गुट के जिलाध्यक्ष साथियों के साथ शुक्रवार को पांचाल घाट पर मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल होकर वापस जा रहे थे। काली नदी पर छिबरामऊ से आ रहे भारी वाहनों को रोका गया था। मौके पर होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात था। जिलाध्यक्ष वहां पर पहुंचे और उन्होंने होमगार्ड से भारी वाहनों को रोकने का विरोध किया। होमगार्ड ने अधिकारियों के आदेश का हवाला दिया। इस पर जिलाध्यक्ष व साथी होमगार्ड से अभद्रता की और उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।

सूचना पर दरोगा राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने दरोगा से भी अभद्रता की और कारोें को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया। दो एंबुलेंस वहां जाम में फंस गई। उनके चालकों ने जिलाध्यक्ष से वाहन हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने वाहन नहीं हटाए। सूचना पर पहुंचे एसओ ने जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों को पकड़ लिया।

पुलिस ने कमालगंज में जिलाध्यक्ष सहित पांचों का मेडिकल कराया। इसके बाद थाने ले आए। जानकारी पर भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया। सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी करने के बाद जिलाध्यक्ष सहित पांचों लोगों काे कार से मुख्यालय के थाने में भेज दिया। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पूरे मामले मेें वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *