फर्रुखाबाद। माफिया बसपा नेता के करीबी व्यापारी की साढ़े नौ लाख की कार पुलिस ने कुर्क कर थाने में खड़ी करवा ली है। इस संबंध में बसपा नेता की मां काे सूचना भेज दी गई है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी माफिया बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे आगरा जेल में निरुद्ध है। गैंगस्टर एक्ट में बसपा नेता व उनके परिजनों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे। अभी तक पुलिस 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। बसपा नेता के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन ने स्पोर्ट्स पजेरो कार मोहल्ला गोला कोहना निवासी मिठाई व्यापारी राघवेंद्र उर्फ राघव मिश्रा को बेची थी। 22 अगस्त 2023 को व्यापारी नेता की कार को कुर्क करने के आदेश डीएम ने दिए थे। नौ नवंबर को राघव मिश्रा को नोटिस तामील करवाया गया।
वाहन स्वामी राघव मिश्रा ने कार्रवाई से बचने के लिए कार को लावारिस हालत में नखास बाजार में छोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह कार बरामद कर कुर्क कर थाने में खड़ा करवा दिया। कार की वर्तमान समय में बाजारू कीमत 9.63 लाख रुपये है। पुलिस ने कार को कुर्क करने की सूचना बसपा नेता की मां कुसुमलता दुबे, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन व अमित दुबे उर्फ बब्बन को भेज दी है।