फर्रुखाबाद। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान मेडिकल स्टोरों से फूड सप्लीमेंट सहित पांच नमूने लिए गए। 32.400 किलो बर्फी भी सीज कर दी गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा आशुतोष राय ने टीम के साथ कायमगंज कस्बा स्थित मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। टीम ने कायमगंज रेलवे रोड स्थित संगीता शर्मा के शिवराज मेडिकल स्टोर, अलीगंज रोड से गांव शिवरई बरियार निवासी शैलेश सिंह शाक्य के दीक्षा मेडिकल स्टोर, बस अड्डा के पास गांव अल्हापुर निवासी ममतेश कुमार के रागिनी मेडिकल स्टोर व गिर्द स्थित ममापुर निवासी विवेक कुमार के राजश्री मेडिकल स्टोर से अलग-अलग ब्रांड के फूड सप्लीमेंट के नमूने लिए।
शहर के मोहल्ला तलैया फजल में इंद्रदेव राव की दुकान से बर्फी का नमूना लिया। मौके पर मिली 2736 रुपये कीमत की 32 किलो 400 ग्राम बर्फी सीज कर दी गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, डॉ.शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्र व विमल कुमार मौजूद रहे।