फर्रुखाबाद। सिविल लाइन में गैराज में खड़ी कार के तार माफिया के गुर्गों से जुड़े हैं। पुलिस सरगर्मी से गुर्गों की तलाश कर रही है। लखनऊ में इस कार की चोरी का मुकदमा दर्ज हैं। मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी कबाड़ी माफिया के भाई का करीबी है। उसने दिल्ली से एक कार फाइनेंस पर खरीदी। कई माह तक कार चलाने के बाद कबाड़ी ने कार को फतेहगढ़ के एक युवक को बेच दिया। युवक भी कार का इस्तेमाल करता रहा। इसके बाद युवक ने लखनऊ के एक थाने में कार चोरी होने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि माफिया के भाई की एक कार सिविल लाइन निवासी उसके गुर्गे की गैराज में खड़ी है। पुलिस ने मौके पर दबिश मारी। गैराज में खड़ी कार का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि कार चोरी के दर्ज मुकदमे में लखनऊ पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। बीमा कंपनी से उसका क्लेम भी लिया जा चुका है। इसके बाद से पुलिस गुर्गे व उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मौके पर पिकेट भी लगा दी गई है। सूत्रों की माने तो गुर्गे के इस गैंग में कई अन्य शातिर युवक भी शामिल है। जो दिल्ली में रहकर ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं।