Fatehabad News: ऑटो मार्केट की 38 दुकानें पांच सालों से खाली, किराये पर जारी करने के निर्देश


38 shops of auto market vacant for last five years, instructions to issue them on rent

फतेहाबाद के ऑटो मार्केट में निरीक्षण करते हुए नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह ​खिंची

फतेहाबाद। नगर परिषद ऑटो मार्केट की खाली दुकानों की दोबारा बोली करवाकर किराये पर नहीं दे पाया है। करीब पांच सालों से ऑटो मार्केट की 38 दुकानें खाली हैं। किराया ज्यादा होने के कारण कई किरायेदार दुकानें सरेंडर कर चुके हैं। मोटे मुनाफा के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों ने अधिक किराये पर पहले ये दुकानें किराये पर ली थी। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने शुक्रवार को ऑटो मार्केट की दुकानें बोली करवाकर दोबारा किराए पर देने के निर्देश जारी किए हैं। प्रधान के निर्देशों की अफसर कितने दिनों में पालना करते है ये देखना होगा। पूर्व प्रधान दर्शन नागपाल के कार्यकाल के दौरान भी नगर परिषद अधिकारियों ने बोली को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन बाद में रद्द कर दिया गया। नगर परिषद की ऑटो मार्केट में 416 दुकानें है। इसमें 295 दुकानों की बिक्री हो चुकी है। इसके अलावा 83 दुकानें किराये पर है। फिलहाल 38 दुकानें खाली हैं। शहर में नगर परिषद की 720 दुकानें हैं। इसमें 455 दुकानों की बिक्री हो चुकी है और 220 किराये पर है। इसके अलावा 43 खाली है।

——–

ये हैं शहर में नगर परिषद की दुकानों की स्थिति

लोकेशन कुल दुकानें खाली

ऑटो मार्केट 416 38

बीघड़ रोड 4 0

चौबारा जीटी रोड 16 0

साइकिल मार्केट 22 1

क्लोथ मार्केट 153 0

देवीलाल मार्केट 17 2

जीटी रोड 21 0

हंस मार्केट 8 0

जवाहर चौक 3 0

मीट मार्केट 11 1

सब्जी मंडी 4 0

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 22 0

ठाकर बस्ती 1 0

थाना रोड 19 0

ट्यूबवेल के पास 3 1

कुल दुकानें 720 43

——

प्रधान ने फिर लिखा सीएसआई को पत्र, पशुओं को पकड़ने के लिए टेंडर लगाएं

पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची को लावारिस पशुओं और बंदरों को पकड़ने के लिए व्यवस्था करने को लेकर खुला पत्र लिखा था। इसको लेकर नगर परिषद प्रधान ने मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा को दोबारा पत्र लिखा है कि लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द टेंडर लगाया जाए। बता दें कि नगर परिषद अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर रखा है और मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। तीन दिन पहले जगजीवनपुरा में पशुओं ने खेल रहे बच्चे को घेरकर दो से तीन बार पटका था। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने बचाया था। इसके बाद पार्षदों में रोष है।

——-

दुकानें जल्द से जल्द दी जाएंगी किराये पर : प्रधान

ऑटो मार्केट का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। दुकानें खाली हैं इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन्हें किराये पर दिया जाए।

– राजेंद्र सिंह खिंची, प्रधान, नगर परिषद

——–

फोटो नंबर 23


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *