
फतेहाबाद। गांव मुस्सेअहली में नहर पुल के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम को देखकर तस्कर चूरापोस्त से भरे दो बैग कार में छोड़कर फरार हो गए। मामले में सदर पुलिस ने दोनों बैग में से 17 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। कार सवार दोनों तस्करों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के मुताबिक हांसपुर चौकी पुलिस टीम गांव हांसपुर में मुस्सेअहली पुल के पास नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान फतेहाबाद रोड की तरफ से कार आई और उसे रोकने का इशारा किया गया। कार सवार युवक टीम को देखकर उतरकर भाग गए। गाड़ी में चाबी लगी हुई थी। कार में दो बैग मौजूद थे, जब नियम अनुसार बैग की चेकिंग की गई तो उनमें से 17 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।