
फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने मुसेअली नहर के पास एक कार से 17 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। कार में सवार दो युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त करके दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद पुलिस की एक टीम गांव मुसेअली के पास गश्त कर रही थी। जब टीम गांव की नहर के पास पहुंची तो वहां पर एक कार आई। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दो युवक कार को वहीं पर छोड़कर खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने जब कार की जांच की तो उसमें 17 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। संवाद