फतेहाबाद। सीआईए टीम ने भट्टू रोड पर एक घर में छापा मारकर युवक को 70 हजार रुपये की नकदी के साथ पकड़ा है। आरोपी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने नहर कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि भट्टू रोड पर वार्ड नंबर 20 के घर में एक युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा है। टीम ने आरोपी युवक के घर पहुंची तो वह कमरे में मौजूद था और न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा के मोल भाव कर रहा था। आरोपी के पास एक रजिस्टर भी मिला और उसके नीचे 70 हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह क्रिकेट बुक्की सट्टा का काम रहा था। जीतने पर सामने वाले व्यक्ति को दोगुनी राशि देता है और हार जाता है तो राशि उसकी हो जाती है। संवाद