फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड पर कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए सीसीटीवी में हुई कैद
फतेहाबाद। शहर के हिसार रोड पर पुराना बस स्टैंड के सामने शनिवार देर रात सड़क पार कर रही स्कूटी सवार को हिसार की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी ईशा घायल हो गई। जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। घटना के बाद लोगों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं आई। मुताबिक फतेहाबाद डीएसपी रोड निवासी ईशा शनिवार रात को पंचायत भवन के सामने सड़क पार कर रही थी। इस दौरान हिसार की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और उसने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार ईशा उछलकर दूर जा गिरी और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने बिना ब्रेक लगाए गाड़ी को सिरसा की तरफ दौड़ा ली। आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवती की हालत अब ठीक है।