Fatehabad News: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीसीटीवी में घटना कैद


Speeding car hits scooter, incident captured in CCTV

फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड पर कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए सीसीटीवी में हुई कैद

फतेहाबाद। शहर के हिसार रोड पर पुराना बस स्टैंड के सामने शनिवार देर रात सड़क पार कर रही स्कूटी सवार को हिसार की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी ईशा घायल हो गई। जिसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। घटना के बाद लोगों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं आई। मुताबिक फतेहाबाद डीएसपी रोड निवासी ईशा शनिवार रात को पंचायत भवन के सामने सड़क पार कर रही थी। इस दौरान हिसार की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और उसने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार ईशा उछलकर दूर जा गिरी और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने बिना ब्रेक लगाए गाड़ी को सिरसा की तरफ दौड़ा ली। आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवती की हालत अब ठीक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *