फतेहाबाद के मॉडल संस्कृति स्कूल के सामने उखाड़ी गई गली
फतेहाबाद। नगर परिषद अधिकारियों ने तीन करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों के आखिरकार टेंडर लगा दिए है। शहर के अधिकतर वार्डों में गलियों का सीसी रोड से निर्माण होगा। ये ही नहीं पानी निकासी के लिए नगर परिषद वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाने जा रहा है। नगर परिषद ने करीब 25 कार्यों के टेंडर लगाए हैं। इन टेंडर को 15 नवंबर को खोला जाएगा। अगर टेंडर में नियम अनुसार एजेंसी आती हैं तो नया साल शुरू होने से पहले निर्माण कार्य शुरू हो सकते हैं। नगर परिषद ने ऑटो मार्केट में सड़क निर्माण और फिर 25 लाख दीवार के निर्माण के बाद अब करीब 20 लाख रुपये प्रत्येक दुकान के आगे टाइलें लगवाने जा रहा है। इसका भी टेंडर लगा दिया गया है। नगर परिषद में करीब 9 माह से हाउस की बैठक नहीं हुई है। इसके पीछे मुख्य कारण प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची और उपप्रधान सविता टुटेजा के बीच खींचतान माना जा रहा है। टेंडर खुलने के बाद नगर परिषद प्रधान हाउस की बैठक बुला सकते हैं। बैठक में पार्षदों द्वारा विकास कार्यों को लेकर जवाब मांगा जा सकता है। संवाद
इन वार्डों में ये होंगे निर्माण कार्य
वार्ड नंबर काम लागत
24 रैंप का निर्माण 1 लाख 98 हजार
18 भगवान दास कॉलोली में री-लेवलिंग 8 लाख 3 हजार
15 गली निर्माण और मरम्मत कार्य 16 लाख 94 हजार
– ऑटो मार्केट में निर्माण कार्य 20 लाख
2 वाल्मिकी चौक में सीसी रोड 19 लाख 48 हजार
8 गली निर्माण कृष्ण किरयाणा स्टोर 8 लाख 47 हजार
20 गली नंबर 5 में सीसी रोड निर्माण 1 2 लाख 71 हजार
3 सीसी रोड निर्माण 23 लाख 25 हजार
10 विकास मेहता वाली गली
28 लाख 2 हजार
13 हरिजन कॉलोनी में सीसी गली निर्माण 19 लाख 49 हजार
4 गली निर्माण 12 लाख 71 हजार
24 रिलेवलिंग अग्रवाल जेई वाली गली 8 लाख 2 हजार
18 पुष्प विहार की गली निर्माण कार्य 7 लाख 74 हजार
27 गलियों के मरम्मत कार्य 8 लाख 31 हजार
8 गली निर्माण हैप्पी के घर से मांगेराम तक 8 लाख 47 हजार
11 सुंदर नगर में सीसी गली निर्माण 16 लाख 94 हजार
17 गलियों के मरम्मत कार्य 8 लाख 45 हजार
22 चार मरला कॉलोनी में सीसी निर्माण 19 लाख 48 हजार
10 सीसी गली निर्माण 15 लाख 62 हजार
13 रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम 3 लाख 77 हजार
9 रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम 3 लाख 77 हजार
21 चौक में निर्माण कार्य 16 लाख 94 हजार
16 गलियों के मरम्मत कार्य 8 लाख 45 हजार
18, 24 में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम 7 लाख 54 हजार
चार वार्डों में लगेंगे रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
पानी निकासी के लिए नगर परिषद शहर के चार वार्डों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएगा। वार्ड नंबर 18, 24, 13 और 9 में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगेंगे। एक वार्ड में करीब 3 लाख 77 हजार खर्च होंगे।
कोटनगर परिषद लगातार शहर में विकास कार्य करवा रहा है। शहर के अलग-अलग वार्डों में विकास कार्यों को लेकर टेंडर लगा दिए गए हैं। ये टेंडर अगले माह खोले जाएंगे। जल्द ही इन वार्डों में काम शुरू हो जाएगा।
-अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद