
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 30 Nov 2023 11:29 PM IST
बहुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादस से भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने कार चालक को दौड़ाकर पकड़ा और पीटकर पुलिस को सौंप दिया।
ललौली थाना क्षेत्र के बरौहां गांव निवासी प्रभुदयाल पासवान की पुत्री आकांक्षा देवी (14) कंपोजिट विद्यालय बरौहां में कक्षा सात की छात्रा थी। वह घरेलू सामान लेने गांव में ही गुमटी पर गई थी। गाजीपुर की ओर जा रही कार छात्रा को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खंती में चली गई।
हादसा देखकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो चुकी थी। कार छोड़कर चालक मौके से भागने लगा। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और पिटाई की। छात्रा की मां सुमन देवी, बड़े भाई अंकुश, छोटी बहन अंशू (8) बेहाल हो गए। पुलिस की पूछताछ में चालक दिनेश सिंह शहर के आवास विकास का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। चालक ओती गांव से शादी समारोह से गाजीपुर जा रहा था। उसने बताया कि झपकी आने की वजह से घटना हुई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।