फतेहपुर। ललौली पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार से पहिये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो पहिये बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है।
31 अगस्त को ललौली थानाक्षेत्र में बांदा-सागर हाईवे के किनारे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार के दो पहिये चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की। शुक्रवार को पुलिस ने चिल्ला पुल के नजदीक से गांव सुजानपुर थाना ललौली निवासी रजोले और जगतपाल को चोरी हुए दो पहियों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पहिया चोरी करने की बात कबूली। आरोपी रजोले और जगतपाल पर ललौली थाने में पूर्व में जुआ अधिनियम का एक केस दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। (संवाद)