Fermented Food: डायबिटीज से भी लड़ने में मदद करतें हैं फर्मेंटेड फूड्स, जाने क्या हैं इनके फायदे – Fermented food can help with diabetes know about their benefits


नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fermented Food: डायबिटीज के मरीजों के लिए फर्मेंटेड फूड्स सुपर फूड का काम करते हैं। फर्मेंटेड फूड उन फूड आइटम्स को कहते हैं, जिनके कार्बोहाइड्रेट्स बैक्टीरिया, फंगस या यीस्ट की मदद से एसिड या एल्कोहल में बदल जाते हैं। इनमें आपके गट्स के माइक्रोबायोम को बढ़ाने की क्षमता होती है, जो आपके पाचन ही नहीं बल्कि आपकी पूरी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि फर्मेंटेड फूड्स से डायबिटीज के मरीजों को क्या फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लाइफस्टाइल से जुड़ी 7 आदतें, जो डायबिटीज़ के ख़तरे को बढ़ाती हैं

कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

फर्मेंटेड फूड्स बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है। ये हमारे शरीर के वैसोकॉन्स्ट्रिक्टर को रोकता है, जिससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज की संभावना भी कम होती है। इनमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हैं। डायबिटीज के मरीजों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना अधिक होती है। इसलिए फर्मेंटेड फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।

वजन मेंटेन करता है

फर्मेंटेड फूड्स लो- कार्ब डाइट फूड होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं। इससे बहुत देर तक पेट भी भरा रहता है, जिस कारण से आप बार-बार खाना नहीं खाते और वजन नहीं बढ़ता। वजन बढ़ना डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ता है। इसलिए फर्मेंटेड फूड डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक होता है।

फाइबर की मात्रा अधिक होती है

फर्मेंटेड फूड्स में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कि मिनरल्स, विटामिन-बी और सी। इसके अलावा इसमें काफी मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है। इस कारण से यह खाने के पाचन में सहायक होता है। इसके साथ ही यह पोषक तत्वों को अवशोषित करने में भी मदद करता है। जिससे अचानक से शुगर लेवल नहीं बढ़ता।

इंफ्लेमेशन कम करता है

फर्मेंटेड फूड खाने से इंफ्लेमेशन कम होती है। इसमें बायोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो बहुत कम फूड आइटम्स से मिलते हैं। जिससे यह डायबिटीज के कारण होने वाली इंफ्लेमेशन को कम करता है।

गट हेल्थ के लिए लाभदायक

फर्मेंटेड फूड्स में प्रोबायोटिक काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो आपके इंटेसटाइन में पाए जाने वाले माइक्रोब्स के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे आपके गट्स की सेहत अच्छी रहती है और खाना पचाने और अब्जॉर्ब करने में मदद मिलती है। यह मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है, जिससे खाना जल्दी पचता है और फैट भी कम होता है।

यह भी पढ़ें: शुगर के मरीजों के लिए खतरनाक हैं ये फल, इन्हें खाने से झट से बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *