![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240129211107803.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Fighter : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म फाइटर ने रिलीज के बाद चार दिनों में कुल 123.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म का बिजनेस दो हिस्सों में बंटा हुआ है। शहरी केंद्रों में फिल्म का प्रदर्शन उत्कृष्ट से लेकर बहुत अच्छा रहा है, लेकिन मास पॉकेट्स और सिंगल स्क्रीन में फिल्म अभी तक अपनी पूरी क्षमता का दोहन नहीं कर पाई है।आने वाले दिनों में फिल्म को मेट्रो, नॉन-मेट्रो और मास बेल्ट में मजबूत प्रदर्शन करने की जरूरत है।
Read more: CG NEWS: छत्तीसगढ़ में IAS और पूर्व मार्कफेड अफसरों पर FIR