Firozabad News: कार सवार युवक ने पेश की मानवता की मिसाल


संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद

Updated Thu, 07 Sep 2023 12:54 AM IST

फिरोजाबाद। उसायनी से लौट रहे कार सवार युवक ने हाईवे पर घायल अवस्था में पड़े श्रमिक की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। युवक ने एक साथी की मदद से गंभीर घायल श्रमिक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। श्रमिक की हालत अब खतरे से बाहर है।

राजीव यादव निवासी सुहाग नगर सेक्टर-3 मंगलवार की शाम को किसी परिचित के यहां उसायनी थाना टूंडला गए थे। वहां से लौटते समय देर रात जैसे ही एक्सयूवी कार सवार से राजीव नवाब चौराहा पर पहुंचे। वैसे ही हाईवे पर एक लहूलुहान अवस्था में एक घायल श्रमिक तड़प रहा था। मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने बताया कि श्रमिक को सड़क क्रास करते वक्त फिरोजाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक ने रौंद दिया।

राजीव यादव ने साथी की मदद से घायल श्रमिक को तत्काल उठाकर अपनी कार से सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचाया। होश में आने पर घायल श्रमिक ने अपना नाम नवीन निवासी राजा का ताल बताया। सीएमएस नवीन जैन के अनुसार सड़क हादसा में गंभीर घायल श्रमिक की हालत अब खतरा से बाहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *