Flipkart को एक व्यक्ति का iPhone ऑर्डर कैंसिल करना भारी पड़ गया है. कस्टमर ने iPhone का ऑर्डर किया था और उसकी पेमेंट भी कर दी थी, लेकिन बाद में Flipkart ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया. साल 2022 का मामला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग पहुंचा. इसके बाद फ्लिपकार्ट के ऊपर 10 हजार रुपये के जुर्माने को लगाया गया.