आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः अगर आपको भी डिफरेंट डिफरेंट स्ट्रीट फूड एक्सप्लोर करने का शौक है, और आप भी चटपटा खाना चाहते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताएंगे जो थ्री इन वन है. आप एक डिश में तीन चीजों का स्वाद ले सकते हैं, और वो है लुंकी स्पेशल सूप. तो चलिए जानते हैं कि इसके लुंकी स्पेशल सूप में क्या खास है.
पश्चिमी दिल्ली के जेल रोड पर स्थित लुंकी रेस्टोरेंट काफी प्रसिद्ध है. इस दुकान के संचालक रजनीश ने बताया कि यहां पर आपको सभी चाइनीज और नॉर्थ इंडियन डिशेज खाने को मिल जाएंगी. लेकिन इस रेस्टोरेंट पर सबसे फेमस डिश है लुंकी है, जिसमें आप सूप के साथ आप दो और चीजों का मजा भी ले सकते हैं.
थ्री इन वन सूप उपलब्ध
आपको बता दें कि ये थ्री इन वन सूप नूडल्स, मोमोस और सूप से बना है. इस सूप में आपको सूप पीने के साथ-साथ नूडल्स और मोमोस खाने का मजा भी मिल जाएगा. इस दुकान के संचालक ने बताया कि यह सूप विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो कन्फ्यूज रहते हैं कि वे सूप पीये, नूडल्स खाएं या मोमोस खाएं. इसलिए उन्होंने इनके लिए थ्री इन वन सूप बनाकर तैयार किया. यहा पर नॉन-वेज सूप 120 रुपये में और वेज सूप 100 रुपये में मिलता है.
जानें टाइम और लोकेशन
यह लुंकी रेस्टोरेंट दोपहर के 1 बजे से लेकर रात 12 तक खुला रहता है. यह रेस्टोरेंट जेल रोड पर स्थित है. जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.
.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 19:11 IST