Difference Between Food Allergy And Seasonal Allergy In Hindi: कई लोगों को अलग-अलग चीजों से एलर्जी होती है। अक्सर लोगों को एलर्जी होने पर स्किन में रैशेज या फिर खांसी-जुकाम की समस्या होने लगती है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि एलर्जी होने पर इसी तरह के लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि क्या वाकई फूड एलर्जी और सीजनल एलर्जी में एक तरह के ही लक्षण नजर आते हैं या फिर इनमें कोई विशेष अंतर है? असल में, यह इसलिए भी जान लेना जरूरी है, क्योंकि अगर किसी को फूड एलर्जी है और वह सीजनल एलर्जी की दवा ले ले, तो इससे उसकी रिकवरी संभव नहीं हो पाएगी। ऐसे में भले ही लक्षणों में कुछ गिरावट नजर आ सकती है। किस व्यक्ति को किस तरह की एलर्जी है, यह जानकर सही इलाज संभव है और घर में कुछ सावधानियां भी बरती जा सकती हैं। जानें, इसके बारे में।
फूड एलर्जी और सीजनल एलर्जी में अंतर: What Is The Difference Between Seasonal Allergies And Food Allergies In Hindi
फूड एलर्जी होने पर- Food Allergy
डाइट एन क्योर की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी कहती हैं, “अगर किसी व्यक्ति को फूड एलर्जी या किसी खाद्य पदार्थ से एलर्जी है, तो उन्हें स्वेलिंग, हाइव्स, मतली, थकान जैसे कई लक्षण नजर आ सकते हैं। हालांकि, ये सभी लक्षण ऐसे हैं, जो अन्य बीमारियों में भी दिख सकते हैं। इसलिए, फूड एलर्जी होने के तुरंत बाद इसके लक्षणों पर गौर करते हुए यह कहना मुश्किल हो सकता है कि व्यक्ति को फूड एलर्जी ही है। अगर खाना खाने के तुरंत बाद आपको किसी तरह की सीरियस समस्या हो रही है, तो बेहतर है कि तुरंत आप डॉक्टर की मदद लें। आपको किस फूड से एलर्जी हो रही है, वे इसका सटीक कारण बता सकेंगे।”
इसे भी पढ़ें: बच्चों में आम होती हैं ये 3 तरह की एलर्जी, जानें इनके लक्षण, कारण और इलाज
सीजनल एलर्जी होने पर- Seasonal Allergy
दिव्या गांधी के अनुसार, “सीजनल एलर्जी होने पर व्यक्ति को सर्दी-जुकाम की समस्या ज्यादा होती है। इसमें कई लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे नाक बहना, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़कन और आंखां में सूजन। सामान्यतः सीजनल एलर्जी होने पर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिसका घरेलू मदद से उपचार किया जाना संभव है। आप चाहें, तो सर्दी-जुकाम की दवा ले सकते हैं। इन्हें आप आसानी से केमिस्ट से खरीद सकते हैं। हालांकि, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवा लेनी चाहिए। वैसे, किसी वजह से आप सीजनल एलर्जी को मैनेज न कर सकें, तो बेहतर होगा कि आप प्रोफेशनल की मदद लेने में देरी न करें।”
इसे भी पढ़ें: सर्दियां आने से पहले डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 8 बदलाव, सीजनल एलर्जी और बीमारियों से होगा बचाव
फूड एलर्जी और सीजनल एलर्जी में फर्क- Difference Between Seasonal Allergies And Food Allergies In Hindi
दिव्या गांधी बताती हैं, “फूड एलर्जी और सीजनल एलर्जी होने पर अलग-अलग लक्षण दिखते हैं। हालांकि, कुछ लक्षण समान भी हैं। इसलिए, आपको यह नोटिस करना है कि आपकी तबियत कब खराब हुई है और उस दौरान किस तरह के लक्षण दिख रहे हैं। इसी से यह तय हो सकेगा कि आपको किस तरह की एलर्जी है और उसका ट्रीटमेंट क्या हो सकता है।”
Image Credit: Freepik