आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः अगर आप खाना खाने के शौकीन हैं और आपको नया-नया फ़ूड ट्राई करने का ख़ूब मन होता है. यह खबर आपके लिए है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फूड फेस्टिवल में आपको 21 राज्यों का खाना एक छत के नीचे चखने को मिल जाएगा.
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में आपको 21 राज्यों का जायका मिल जाएगा. आपको बता दें कि फूड फेस्टिवल 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस मेला में आपको वेजिटेरियन और नॉनवेज दोनों तरह का खाना मिलेगा. इस फेस्टिवल का आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा किया गया हैं.
21 राज्यों का खाना उपलब्ध
इस फूड फेस्टिवल में लगभग देशभर के 21 राज्यों की करीब 150 महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया है. इस फूड फेस्टिवल की टिकट एकदम फ्री हैं, जहां लोग सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
इतने प्रकार के व्यंजन शामिल
इस फूड फेस्टिवल में लोग महाराष्ट्र की मांडा यानि पूरनपोली, बड़ा पाव, मिसल पाव, झुनका भाकरी और जम्मू की कश्मीरी राजमा और सोया चाप के साथ-साथ उत्तराखंड के झिंगारे की खीर, बाल मिठाई और मडुवे के मोमोज साथ ही असम से ब्लैक चिकन करी, मशरूम मोमोज और नूडल्स के अलावा लोग स्टिकी राइस की खीर साथ ही गुजरात के जलेबी फाफड़ा,ढोकला और गुजराती थाली और राजस्थान की प्याज़ कचौड़ी, मावा कचौड़ी, मिर्ची वड़ा और दाल बाटी चूरमा का मज़ा ले रहे हैं.
.
Tags: Delhi news today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 02:44 IST