Food Festival: दुनिया के सबसे लोकप्रिय फूड फेस्टिवल, कहीं मिलते हैं 100 तरह के पिज्जा तो कहीं मोमो


खाने पीने का शौक रखने वाले अक्सर ही ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें लजीज व्यंजन का स्वाद चखने को मिल सके। किसी इवेंट और बड़े फेस्टिवल्स में तरह तरह के पकवान मिल जाते हैं। ऐसे शौकीन लोगों को अगर लजीज खाने का महोत्सव मिल जाए तो सोने पर सुहाना हो जाए। दुनिया में ऐसे कई फूड फेस्टिवल हैं , जो खाने के शौकीन लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

इन मशहूर फूड फेस्टिवल में अलग अलग तरह के पकवान और एक ही पकवान की 100 से भी ज्यादा वैरायटी आसानी से मिल जाती है। स्पेन के ला टोमाटिना फेस्टिवल के बारे में तो सुना होगा। लेकिन कुछ ऐसे भी फूड फेस्टिवल हैं, जहां पिज्जा, डम्पलिंग, अल्कोहल, चॉकलेट आदि का फेस्टिवल आयोजित होता है। आप अगर घूमने और खाने का शौक रखते हैं तो विश्व के लोकप्रिय फूड फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं।

इटली का पिज्जा फेस्ट

इटालियन पिज्जा हर किसी को पसंद होता है। अगर आप यूरोप घूमने की योजना बना रहे हैं तो सितंबर के महीने में यहां आयोजित होने वाले पिज्जा फेस्ट में शामिल हो सकते हैं। नेपल्स के पिज्जा फेस्ट में दुनियाभर के हर आकार के पिज्जा शामिल होते हैं, जहां आप नेपोलिटानो, मार्गेरिटा और मारिनारा जैसे 100 से अधिक पिज्जा का स्वाद ले सकते हैं।

हांगकांग का डम्पलिंग फेस्टिवल

डम्पलिंग खाना पसंद है तो कुछ अनोखे मोमोज ट्राई करने के लिए हांगकांग के डम्पलिंग फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। इस फेस्टिवल में ड्रेगन बोट रेस बाजार, नाचने -गाने के साथ डम्पलिंग खा सकते हैं। ये फेस्टिवल पांचवें चंद्र मास के पांचवें दिन आयोजित किया जाता है।

फ्रांस का सैलून डू चॉकलेट

अक्टूबर और नवंबर के महीने में फ्रांस के चॉकलेट फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं। इस उत्सव में कई तरह की चॉकलेट का मजा ले सकते हैं। खास बात ये हैं कि इस उत्सव में फैशन शो देख सकते हैं, जिसमें मॉडल्स भी चॉकलेट ड्रेस में वॉक करती हैं। फेस्टिवल में चॉकलेट की मूर्तियां, प्रदर्शनियां, पेस्ट्री वर्कशॉप आदि का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

जर्मनी का ऑक्टोबरफेस्ट

जर्मनी में सबसे बड़ा बियर फेस्टिवल आयोजित होता है, जहां लाखों बियर लवर्स ऑक्टोबरफ़ेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। इस फेस्टिवल में इतनी बियर शामिल की जाती है, कि हर व्यक्ति उसमें नहा सकता है। साथ-साथ ही यहां के टेस्टी फूड्स का भी मजा ले सकते हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *