![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/04/20240429123659473.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
रिया पांडे/दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अगर किसी से भी पूछा जाए, यहां का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड क्या है? तो अधिकतर लोगों का जवाब मोमोज होगा. जिस वजह से यहां आपको बड़ी मार्केट से लेकर गालियों तक में कई मोमोज स्टॉल मिल जाएंगे. इसके अलावा कई ऐसी भी दुकानें हैं, जो अलग-अलग वैरायटी की मोमोज सर्व करती हैं. लेकिन आज हम आपको पॉपकॉर्न मोमोज वाले के बारे में बताएंगे, साउथ दिल्ली में अपने अनोखी स्टाइल की वजह से यहां लोगों की काफी भीड़ पाई जाती है. तो चलिए जानते हैं की पॉपकॉर्न मोमोज क्या है.
यह स्टॉल साउथ दिल्ली के ग्रेटर क्लास फेस 1 N ब्लॉक मार्केट में है, जिसका नाम कैटली मोमोज के नाम है. लोगों के बीच और सोशल मीडिया पर पॉपकॉर्न मोमोज वाले के नाम से जाने जाते हैं. इस स्टाल के संचालक सुरेंद्र ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह अभी इंस्टाग्राम पर फेमस हुए हैं. लेकिन उनकी दुकान का स्वाद इससे पहले लोगों तक पहुंच गया था. उनका पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग चलता है, वह क्लाउड किचन और स्विग्गी जोमैटो द्वारा उनका ऑनलाइन डिलीवरी का काम ज्यादा था. इंस्टाग्राम पर फेमस होने के बाद उनके स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है, जिस वजह से उन्होंने अभी ऑनलाइन काम कर दिया है. वही सुरेंद्र ने बताया कि वह नेपाल के रहने वाले हैं पर दिल्ली में वह 14 सालों से स्टॉल लगा रहे हैं.
कैसे पड़ा मोमोज का नाम पॉपकॉर्न
लोकल 18 की टीम ने सुरेंद्र से पूछा कि पॉपकॉर्न मोमोस का कॉन्सेप्ट कैसे आया है, तो उन्होंने बताया यह नाम उन्हें लोगों ने दिया है क्योंकि उनकी मोमोज की साइज दिल्ली के सभी मोमोस के स्टॉल के मुकाबले काफी छोटी है और यह देखने में पॉपकॉर्न जैसी लगती है, जिस वजह से लोगों ने इंस्टाग्राम पर पॉपकॉर्न मोमोज वाले के नाम से काफी वायरल कर दिया है. वहीं जब पूछा गया कि वह ऐसी मोमोज क्यों बनाते हैं. सुंदर ने बताया कि उनकी मोमोज खाने में काफी लाइट रहता है. इनकी स्टॉल पर वेज, पनीर और नॉन वेज मोमोज मिलती है. वहीं इसकी कीमत की बात करें, तो वेज मोमोज ₹30 और पनीर और नॉनवेज ₹50 प्लेट रहते हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
इनकी स्टॉल शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक लगीरहती है, और उसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन मूलचंद है.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 17:29 IST