FSSAI का बड़ा फैसला, देश भर में मसालों और बेबी फूड के सैंपल की होगी जांच


एक तरफ सिंगापुर और हांगकांग में एवरेस्ट और एमडीएच मसालों में  को बैन किया जा रहा है। इन मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने की बात सामने आई है। इस दावे के बाद देश में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी एक्शन मोड में आ गई है।

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में मसालों और बेबी फूड के सैंपल की जांच करने का फैसला किया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश के सभी ब्रांडों को इन उत्पादों के सैंपल इकट्ठा कर उनकी जांच करेगी। हाल ही में एवरेस्ट और एमडीएच मसालों में पेस्टिसाइड की मात्रा मिले है, जिसके कारण ये कदम उठाया गया है। सिंगापुर की फूड एजेंसी को एवरेस्ट के मसालों में एथलीन ऑक्साइड मिला था। सिंगापुर ने एथलीन ऑक्साइड की मात्रा को देखते हुए देश से एवरेस्ट के मसालों के बेचने पर रोक लगा दी है।

फूड कमिश्नर को भेजे आदेश
इस संबंध में एक अधिकारी का कहना है कि एफएसएसएआई ने सभी राज्यों के फूड कमिश्नर को आदेश जारी किए है। ये सैंपल सभी कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से इकट्ठे होंगे। इस सैंपल की जांच में ये देखा जाएगा कि इनमें पेस्टिसाइड एथलीन ऑक्साइड की मात्रा तो नहीं है। इसकी जांच के लिए इन्हें लैब भेजा जाएगा। इस जांच की रिपोर्ट आने में 20 दिन लगेंगे। बीते कुछ समय में देश के कई बड़े मसाला ब्रैंड विदेश में सैंपल जांच में नियमों के उल्लंघन में फंसे है। इस घटना के बाद देश में एफएसएसएआई ने स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया को अलर्ट किया है ताकि कोई भी कंपनी नियमों का उल्लंघन ना कर सके।

मसाले बेचने पर रोक
सिंगापुर ने भारत के एवरेस्ट मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है। एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फ़ूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के उत्पाद अब सिंगापुर में नहीं बिक सकेंगे। इसके साथ ही अब इन कंपनियों से लोग मसाले बंद करने पर जोर दे रह है। सिंगापुर के अलावा हांग कांग ने भी एवरेस्ट मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इन कंपनियों पर आरोप लगा है कि ये मसालो में कथित रूप से कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था।

नेस्ले सैरेलेक में मिली एडेड शुगर
नेस्ले के सैरेलेक ब्रांड में शुगर होने का दावा किया गया है। स्विस इंवेस्टिगेशन ऑर्गनाइजेशन पब्लिक आई ने दावा किया है कि सैरेलेक में चीनी पाई गई है। इस दावे के साथ ही नेस्ले इंडिया पर ऐडेड शुगर प्रोडक्ट्स बेचने के आरोप लगे है। ये भी जानकारी आई है कि एक बार में सैरेलेक की खुराक लेकर बच्चे तीन ग्राम चीनी का सेवन कर लेते है। इसलिए इस आरोप के बाद एफएसएसएआई ने एक्शन लेते हुए सैंपल जांच करने को लिए है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *