सेरेलेक में एडेड शुगर होने का दावा
हाल में नेस्ले के सेरेलेक ब्रांड में शुगर होने के दावे भी किए गए थे। यह दावा स्विस इंवेस्टिगेशन ऑर्गनाइजेशन पब्लिक आई द्वारा किया गया था। संस्था ने कहा है कि नेस्ले इंडिया में एडेड शुगर वाले प्रोडक्ट्स बेच रही। बच्चों को एक बार में जितना सेरेलेक खिलाया जा रहा, उसमें 3 ग्राम एडेड शुगर है, इसलिए FSSAI ने नेस्ले के प्रसिद्द उत्पाद सेरेलेक के नमूने लिए हैं। इतना ही नहीं बच्चों के उत्पाद बेच रहीं अन्य कंपनियों के उत्पादों के सैंपल की जांच भी होगी।
खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in