G20 Summit : इकोनॉमी से लेकर टेक्नोलॉजी तक, कैसे जी-20 में बजा भारत का डंका


G20 Summit : सोमवार को जी20 समिट खत्म हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी सफलता को लेकर सभी को धन्यवाद दिया है। यह दुनिया का सबसे बडा इवेंट था। टेक्नोलॉजी से लेकर इकोनॉमिक्स तक और रूस से लेकर यूक्रेन और खालिस्तान तक जैसे मुद्दों पर इस आयोजन में चर्चा हुई। अब ऐसे में बात है कि आखिर इतने बडे आयोजन से भारत को क्या फायदा हुआ है या आगे चलकर होगा। इस पर कई तरह की रिपोर्ट आ रही हैं। आइए जानते हैं कितना फायदेमंद रहा जी20 भारत के लिए। – From economy to technology, how India won the G-20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *