GG vs URH Dream11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पि…


GG vs URH Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 का 8वां मैच गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) और अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad) के बीच देहरादून में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स ने पिछले मैच में भीलवाड़ा किंग्स को 3 रनों से शिकस्त दी थी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। क्रिस गेल ने सर्वाधिक (52 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी।

Advertisment

भीलवाड़ा किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 169 रन ही बना पाई। गुजरात जायंट्स के लिए रयाद एमरिट और ईश्वर चौधरी के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे थे। वहीं अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में इंडिया कैपिटल्स को 3 रनों से हराया था। अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुरकीरत सिंह मान ने सर्वाधिक 89 रन टीम के लिए बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स 20 ओवरों में 186 रन ही बना पाई।

GG vs URH मैच जानकारी:

मैच – गुजरात जायंट्स बनाम अर्बनराइजर्स हैदराबाद, 8वां मैच

Advertisment

दिन और समय – 26 नवंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह – राजीव गांधी इंंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Advertisment

GG vs URH पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून की पिच बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करते हुए नजर आती है। साथ ही इस पिच पर तेज गेंदबाज भी अपनाा जलवा दिखा सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है।

GG vs URH  Full Squad (फुल स्क्वॉड):

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

अभिषेक झुनझुनवाला, क्रिस गेल, नाथन रियरडन, रिचर्ड लेवी, अहमद रजा, चिराग खुराना, एल्टन चिगुंबुरा, केविन ओ’ब्रायन, सीकुगे प्रसन्ना, दिशांत याग्निक (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, बेन लाफलिन, डेन पीड्ट, लियाम प्लंकेट, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, श्रीसंत, सुलेमान बेन

अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad):

असगर अफगान, मार्टिन गुप्टिल, मोहनीश मिश्रा, पीटर ट्रेगो, शिवकांत शुक्ला, सुरेश रैना (कप्तान), तिरुमलासेट्टी सुमन, ड्वेन स्मिथ, मिलिंद कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), चमारा कपुगेदेरा (विकेटकीपर), क्रिस मपोफू, देवेन्द्र बिशू, जेरोम टेलर, मोर्ने मोर्कल, पवन सुयाल, प्रज्ञान ओझा, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट

GG vs URH संभावित प्लेइंग 11:

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, जैक्स कैलिस, रिचर्ड लेवी, केविन ओ ब्रायन, चिराग खुराना, रजत भाटिया, अभिषेक झुनझुनवाला, रयाद एमरिट, एस श्रीसंत, सरबजीत लड्डा

अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad):

 सुरेश रैना (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ड्वेन स्मिथ, गुरकीरत सिंह मान, पीटर ट्रेगो, योगेश नागर, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), पवन सुयाल, टिनो बेस्ट, क्रिस मपोफू

GG vs URH  लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-1 के लिए :

ग्रांड लीग – 

GG vs UHY Dream11 Prediction

विकेटकीपर – पार्थिव पटेल 

बल्लेबाज- सुरेश रैना (कप्तान), क्रिस गेल (उपकप्तान), मार्टिन गप्टिल, जैक्स कैलिस, गुरकीरत सिंह मान,

ऑलराउंडर – स्टुअर्ट बिन्नी,पीटर ट्रैगो, डेवन स्मिथ 

गेंदबाज – श्रीसंत, सी मपोफू

हेड-टू-हेड-

GG vs UHY Dream11 Prediction

विकेटकीपर – पार्थिव पटेल 

बल्लेबाज- सुरेश रैना (कप्तान), क्रिस गेल (उपकप्तान), मार्टिन गप्टिल, जैक्स कैलिस, गुरकीरत सिंह मान,

ऑलराउंडर – स्टुअर्ट बिन्नी,पीटर ट्रैगो, केविन ऑब्रायन

गेंदबाज – श्रीसंत, सी मपोफू, रयाद एमरिट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *