कौशांबी। थाने के पास यशोदा अस्पताल की सर्विस रोड पर चोरों ने इंजीनियर की सेंट्रो गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मैकबुक, आइपोड, पर्स और कागजात चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के लिए दो दिन तक चक्कर कटाए।
दिल्ली के मौजपुर निवासी हिमांशु बालियान ने बताया कि कई दिनों से यशोदा अस्पताल में दादा का उपचार चल रहा है। सोमवार को उन्होंने अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी। वापस लौटे तो चालक के पीछे वाली सीट का शीशा टूटा देखकर होश उड़ गए। सीट पर रखा बैग भी गायब था। उसमें लैपटॉप, मैकबुक, आइपोड, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, डेबिट और हार्ड डिस्क रखी थी। चोरी हुए सामान की कीमत दो लाख रुपये है। इंजीनियर के मुताबिक, लैपटॉप और मैकबुक नई तकनीक के होने की वजह से वह दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। इस बारे में पुलिस को भी बताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वह शिकायत देकर घर लौट गए। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना ह कि घटनास्थल के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं।