साहिबाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के बीमा कर्मी विनय चौबे को रात 10:15 बजे पांच बदमाशों ने चलते ऑटो में बंधक बनाकर दो हजार रुपये, मोबाइल और बैग लूट लिए। बदमाशों ने विनय के चेहरे पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया। घटना लिंकरोड थाना क्षेत्र के सौर ऊर्जा मार्ग की है। घायल ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांधीनगर के पास रामनगर निवासी विनय चौबे यशोदा अस्पताल में बीमा कंपनी में टीपीए का कार्यभार देखते हैं। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे घर जाने के लिए डाबर तिराहे से ऑटो में बैठे थे। चालक के साथ आगे सीट पर दो लोग जबकि पीछे सीट पर दो अन्य लोग बैठे थे। दोनों ने उन्हें बीच बैठा लिया। जैसे ही बदमाश साहिबाबाद मंडी के सामने पहुंचे। पीछे वाले दोनों बदमाशों ने उन्हें गला दबाकर मारने का प्रयास किया। दोनों को धक्का देकर उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ाया तो आगे बैठे बदमाशों ने पिस्टल से चेहरे पर बट से कई वार कर दिए। लहूलुहान हालत में उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशाें ने चलते ऑटो में बुरी तह पीटा। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। बेसुध हालत में होने के बावजूद विनय चलते ऑटो से झंडापुर में सड़क किनारे कूद गए और एक दुकान में घुस गए। वहां भी बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर बदमाश भाग गए। लोगों ने उन्हें कौशांबी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
खाली पिस्टल चलाकर दहशत फैलाई
विनय का कहना है कि बदमाशों ने हमले के दौरान पिस्टल से गोली मारने का प्रयास किया लेकिन उसे गोली नहीं निकली। बाद में पता चला कि बदमाशों ने खाली पिस्टल चलाकर उन्हें दहशत में डाला था। चेहरे पर कई बार वार करने से उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घायल के होश में नहीं होने की वजह से बयान दर्ज नहीं कर पाई।
कोट
एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि घायल बैंककर्मी के बयान दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए काम होगा। टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।